Article 13 के अनुसार सविंधान बनने से पहले या सविंधान बनने के बाद ऐसा कोई कानून भारत में नहीं हो सकता है जो दूसरे के मौलिक अधिकारो ठेस पहुंचाता हो

Image from unsplash

आर्टिकल 13 एक फ़िल्टर की तरह काम करता है ये उन कानूनों को शून्य कर देता है जो किसी व्यक्ति समूह या किसी जाती के Fundamental Rights का हनन करता हो

Image from unsplash

Article 13 संसद ओर विधानसभा को भी ऐसे नए कानून बनाने पर प्रतिबंध लगता है जिस से की किसी व्यक्ति के मूल अधिकारों में कटौती हो या उन्हें इन से वंचित करता हो

Image from unsplash

यह आर्टिकल न्यालयों और उच्च न्यालयों को ये अधिकार देता है की वो सभी पुराने कानूनों की समीक्षा करे और ये पता लगाएं की पुराने कानून वर्तमान सविंधान के अनुसार है या नहीं

Image from unsplash

अगर न्यालयों को समीक्षा करने पर कोई ऐसा कानून मिलता है जो की किसी के मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा हो या अब के न्याय सहिंता के अनुसार न हो तो उस कानून का संसोधन किया जायेगा

Image from unsplash

Article 13 में "विधि" की परिभाषा के अंतर्गत कोई भी अध्यादेश, आदेश, उप-कानून, नियम, विनियमन, अधिसूचना, प्रथा या प्रथा शामिल है जो कानून का प्राधिकार रखती हो

Image from unsplash

आर्टिकल 13 न्यायिक समीक्षा के दायरे को व्यापक बनाता है। विधायी क्षमता से संबंधित मामलों के लिए भारतीय न्यायपालिका से भी संपर्क किया जा सकता है 

Image from unsplash