जब कोई किसी का जीवन खत्म करने के लिए उसका अपहरण करता है तो अपहरण करने वाले व्यक्ति पर 364 ipc लगती है। आज कल अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। जिस में से अपहरण भी एक बहुत बड़ा अपराध है। लोग किसी को भी आसानी से उठा लेते है और उसके साथ कोई न कोई गलत काम कर देते है। एसे ही अपराधों को रोकने के लिए धारा 364 है।
ये एक अपहरण की धारा है आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की कब ये धारा लगती है, इसमें क्या सजा मिलती है, बेल होगी या नहीं होगी और अगर किसी ने झूठी 364 ipc लगवा दी है तो केसे बचा जाए। चलिए तो शुरू करते है।
क्या है धारा 364| Section 364 Ipc In Hindi
हम सब ने अपहरण के बारे में सुना ही हुआ है पर अपहरण भी कई प्रकार के होते है। मतलब अपहरण के पिछे के कारण की क्यू किसी ने अपहरण किया या करवाया। जब कोई किसी को उसका जीवन खत्म करने के लिए उठा लेता है या फिर कोई किसी का अपहरण करे और जिस का अपहरण हुआ है उसको ये अहसास हो की उसके जीवन को खतरा हो सकता है। इस प्रकार के अपराध में 364 ipc लगती है। जब कोई किसी को उठता है और उसकी intention बस उन से पैसा निकलवाना हो तो इस प्रकार के केस में धारा 364a लगती है।
धारा 364 की मुख्य बाते
- किसी का अपहरण हुआ होना चाहिए।
- अपहरण करने वाले का इरादा जिसका अपहरण किया हो उसका जीवन खत्म करने का प्लान हो।
- जिसका अपहरण हुआ हो उसको कोई गंभीर चोट लगी हो जिस से उसका जीवन संकट में हो।
उदाहरण | Example
मोहन और सोहन दोनों हिस्सेदारी में व्यापार करते है। एक दिन सोहन की वजह से व्यापार में बहुत लॉस होता है जिस से मोहन सोहन को व्यापार से बाहर कर देता है। जिस से सोहन को बहुत गुस्सा आता है और वो बदला लेने के लिए मोहन के 5 साल के बेटे को क्षति पहुंचाने के लिए अपहरण कर लेता है और और मोहन को फोन करता है की वो उसके बेटे का जीवन समाप्त कर देगा।
मोहन को जैसे ही इस बात का पता चलता है तो वो पुलिस को शिकायत करता है। जिस से पुलिस मोहन के बेटे को जल्दी से ढूंढती है और और सोहन पर 364 ipc के अंतर्गत केस रजिस्टर करती है। जिस से उसे 10 साल की सजा होती है।
सजा | Punishment in section 364 ipc
जब कोई किसी का अपहरण करता है और उस पर धारा 364 लगती है तो उस व्यक्ति को कम से कम 10 साल की सजा और अगर अपराध बहुत संगीन हो तो आजीवन कारावास का भी प्रावधान है। अपराध को देखते हुए व्यक्ति को जुर्माना भी लग सकता है।
जमानत | Is 364 ipc is bailable
364 ipc का अपराध एक संगज्ञे अपराध की क्षेणी में आता है जिस की बेल नहीं होती है। इसका बिना कोर्ट की अनुमति से समझोता भी नहीं होता है। पर अगर कोई ऐसा संदेह हो की कोई किसी को जानभूज कर फसाने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे कैसे में जज बेल पर विचारवकर सकते है।
क्या करें अगर किसी पर 364 की झुठी धारा लगी हो
जब कोई किसी पर झुठी 364 धारा लगा दे तो जितना जल्दी हो सके किसी अच्छे वकील से बात करें और उन्हे अपने केस के बारे में बताए जल्द जल्द से बेल के लिए अपील करें, और अपने आधार अपर भी एसे सबूत इकट्ठा करे जो आपको निर्दोष साबित कर सकें। वकील को सब कुछ सच सच बता दे क्यूंकि वकील ही है जो आपको जेल से बचा सकते है। कानूनी करवाई का पूरा सहयोग करें और पूर्ण रूप से कानूनी प्रक्रिया में भाग ले।
यह सब Section 364 IPC In Hindi के बारे में है, हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। यदि आपको कोई संदेह है तो कृपया बेझिझक हमें टिप्पणी करें। यदि आप पर 364 ipc लगाई गई है तो कृपया यथाशीघ्र अपने स्थानीय वकील से संपर्क करें। वकील मामले में आपका उचित मार्गदर्शन करेगा। अधिक आईपीसी अनुभाग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट localhindi.com पर जाएं|