Document Needs For Divorce

Document Needs For Divorce | तलाक के लिए दस्तावेज़ की आवश्यकता

Document Needs for Divorce 

तलाक एक वो प्रक्रिया है जिस से एक शादी शुदा जोड़ा अलग हो जाता है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। जब को कोई जोड़ा अलग होना चाहता है तो इसे एक कानूनी प्रक्रिया से हो कर गुजरना होता है और हर कानूनी प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है उसी तरह तलाक के लिए भी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। प्रत्येक केस के लिए अलग डॉक्यूमेट्स लगते है और इन दस्तावेजों का ज्ञानभोना बहुत ही आवश्यक होता है आज हम आपको Document needs for divorce के बारे में बताएंगे।

Document Needs for Divorce | तलाक के लिए मुख दस्तावेज

Marriage Certificate । विवाह प्रमाणपत्र 

विवाह प्रमाणपत्र ही किसी के शादी को सिद्ध करता है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। अगर किसी को तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी देनी हो तो सबसे पहले marriage certificate चाहिए होता है। अगर किसी के पास विवाह प्रमाणपत्र न हो तो पहले ये बनवाना पड़ेगा।

Identity Certificate | पहचान पत्र

Document needs for divorce में दूसरा महत्वपूर्ण दस्तावेज पहचान पत्र होता है इस में दोनो के पहचान पत्र शामिल होते है इनमे पासपोर्ट, आधारकार्ड, वोटर आई कार्ड आधी शामिल है। या कोई अन्य ऐसा पहचान पत्र जिसमे नाम पता और अन्य जानकारी उपलब्ध हो।

Address Proof | निवास प्रमाण पत्र

Document needs for divorce में तीसरा मुख दस्तावेज एड्रेस प्रूफ होता है एड्रेस प्रूफ से जहां वो रहते हैं उस जगह के बारे पुष्टि होती है। इस में किसी प्रकार के बिल जेसे बिजली,पानी, टेलीफोन या राशन कार्ड हो सकते है।

Wedding Photo | विवाह की फोटो

जब तलाक की अर्जी देते है तो विवाह की फोटो भी लगती है यह फोटो जोड़े के विवाह की पुष्टि करता है। फोटो में दोनो के चहरे बिलकुल साफ नजर आने चाहिए।

Property Or Bank Account Documents | संपति या बैंक खाते के दस्तावेज

यदि तलाक ले रहे जोड़े का कोई म्यूचुअल बैंक अकाउंट हो या कोई संपति हो तो उसके दस्तावेज भी तलाक की अर्जी के साथ लगते है। इस से जोड़े की आर्थिक स्थिति का पता चलता है।

Children’s Documents | बच्चों के दस्तावेज 

यदि तलाक लेने वाले जोड़े के बच्चे है तो उन्हें बच्चों के प्रमाणपत्र जेसे की स्कूल और जन्म प्रमाण पत्र देने होते है। इन प्रमाणपत्रों से बच्चों की स्थिति के बारे में पता चलता है।

Medical Reports | मेडिकल रिपोर्ट्स 

Document needs for divorce में ये दस्तावेज बहुत महत्वपूर्ण होता है कई बार मेडिकल रिपोर्ट्स को भी देना पड़ता है ये तब होता है जब कोई किसी से तलाक किसी मेडिकल प्रोब्लम की वजह से ले रहा हो। 

Document Needs For Divorce
Image Source Linkedin

Documents of Transaction At the Time of Marriage |विवाह के समय हुए लेन देन के दस्तावेज

ये भी एक बहुत महत्पूर्ण दस्तावेज है जिस में जब विवाह के समय जो भी दोनो पक्षों के बीच लेन देन हुआ होगा उसका ब्योरा होता है । इस दस्तावेज से सुनवाई के समय वित्तीय मामलों के निपटारे के लिए मदद मिलती है।

Divorce Application | तलाक की अर्जी

Document needs for divorce में ये सबसे महत्वपूर्ण होता है ये एक दस्तावेज होता हैं जो की कोर्ट में दिया जाता है इस में ये लिखा होता है की वो जोड़ा क्यों तलाक ले रहा है, विवाह की स्थिति और अन्य तलाक से जुड़ी हुई मांगे स्पष्ट तौर पर लिखी होती है। इस अर्जी को एक वकील तैयार करता है वकील इस में अच्छे से document drafting करता है जिस की सब कुछ अच्छे से समझ आ सके।

Attorney Fees | वकील की फीस

बाकी अन्य दस्तावेजों के साथ वकील की फीस की भी जानकारी का दस्तावेज भी कोर्ट में पेश करना पड़ता है।

Other Document needs for divorce  | अन्य प्रमाण पत्र

वेतन पर्ची
इनकमटैक्स रिटर्न
बैंक स्टेटमेंट
विवाह पूर्व कोई समझोता
No objection Certificate 

Process of Divorce | तलाक की प्रक्रिया

Application Submission | आवेदन जमा करना

सबसे पहले तो कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी जाती है और ऊपर लिखे सारे दस्तावेज जमा करवाने पड़ते है।

Notice | नोटिस

अर्जी लेने के बाद कोर्ट दूसरी पार्टी को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस देता और उनके पक्षों को भी कोर्ट सुनता है।

The Hearing | सुनवाई

सुवाई के समय दोनो पक्षों की बातों और तथ्यों को सुना जाता है और फेसला देने से पहले कोर्ट कुछ समय देता है ताकि उन दोनों की इस समय में कोई सुलह या समझौता हो जाये|

Decision | फ़ैसला

जब दिया हुआ टाइम पीरियड के बाद भी वो साथ रहने को नहीं मानते तो कोर्ट तलाक पर सुनवाई करते है और जो भी compensation बनता है वो दूसरे से दिलवाते है। और तलाक का आदेश जारी करते है। और यह फ़ैसला दोनो पक्षों को मनाना पड़ता है।

Conclusion 

वैसे तो तलाक कोई अच्छा सॉल्यूशन नहीं है कभी भी ये नोबट नहीं आने देनी चाहिए की बात तलाक तक पहुंचे। कई बार तलाक की  प्रक्रिया बहुत कठिन हो सकती है पर ऊपर बताए गए दस्तावेजों को पहले से तैयार कर के  रखने से यह प्रक्रिया आसान बन जाती है।

यह article था Document needs for divorce  के बारे में हमे आशा है की आपको ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और भी इस से रिलेटेड आर्टिकल पड़ने के लिए हमारी website nirnit पर आए और कानून के बारे नई जानकारी प्राप्त करें।

 

Leave a Reply

Electricity act 2003 बिजली चोरी की सज़ा हॉलीवुड अभिनेता Johnny Wactor की चौंकाने वाली घटना Natasha Hardik Divorce Supreme Court of India न्याय का अंतिम स्थान Article 13 का महत्व