Tele Law एक डिजिटल तकनीक है जिसकी मदद से कानूनी सेवाएं अधिक आसान बनाई जाती है। इस डिजिटल तकनीक का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को कानूनी सहायता देना है जो कहीं जा कर कानूनी सलाह या सहायता लेने में असमर्थ हैं। आज के समय में बहुत तेजी से इस नई तकनीक का इस्तेमाल भारत में बढ़ रहा है। इसकी शुरुआत साल 2017 में की गई थी तब से लेकर अब तक कुल 19 लाख लोग इसका फायदा ले चुके है। और यह अनुमान है की 2026 तक ये आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुंच सकता है। यह सेवा मुख्य रूप से ग्रामीण लोगों के लिए चलाई गई है क्योंकि सबसे ज्यादा समस्या उन्हें ही होती है कानूनी मदद लेने में।
What is tele law | टेली लॉ क्या है
Meaning of tele law | टेली लॉ का मतलब
इसका आसान सा मतलब है “दूरस्थ कानूनी सहायता”। इस सेवा या तकनीक की मदद से कोई भी व्यक्ति भारत के किसी भी कोने से अपने घर से दिल्ली में बैठे हुए अनुभवी वकीलों से अपनी कानूनी समस्या पर बात कर सकते है और समस्या का समाधान या रास्ता घर पर बैठे ही पा सकते है। इस में व्यक्ति को इंटरनेट या फोन की सहायता से वीडियो कॉल, मैसेज या Voice कॉल से कनेक्ट किया जाता है। इस तरह कोई भी आम व्यक्ति एक बड़े वकील से अपने किसी केस के बारे में बात कर सकता है समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।
Importance of tele law | टेली लॉ का महत्व
आज कल Tele Law का महत्व इसलिए बहुत बढ़ गया है क्योंकि ये एक तो समय और पैसे दोनों को बचाता है। मुख्य रूप से ये ग्रामीण या दूर दराज रहने वाले साधारण लोगों के लिए बहुत महत्पूर्ण है क्योंकि सिटी से दूर रहने वालों को सिटी में जाना बहुत मुश्किल होता है। ये एसे लोगों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है जिनका केस लोकल वकीलों से हल न हो पा रहा हो। एसे में व्यक्ति आसानी से किसी अच्छे वकील से सलाह ले सकता है
How does tele law work? टेली लॉ कैसे काम करता है?
Tele law process | टेली लॉ की प्रक्रिया
इस की प्रक्रिया आज कल बहुत सरल हो गई है क्योंकि आज कल हर कोई इंटरनेट और फोन का इस्तेमाल करता है। इस में व्यक्ति को या तो CSC (common service centre) में जा कर वहां अपनी समस्या या शिकायत को बताना पड़ेगा फिर वहां पर पंजीकरण कर के अपॉइंटमेंट फिक्स की जाती है और निर्धारित समय पर वकील से बात या कॉल होती है। आज कल सरकार ने एक फोन ऐप भी बना दी है जिस की मदद से व्यक्ति घर बैठ कर ही वकील से बात कर सकता है और समाधान प्राप्त कर सकता है।
Benefits of tele law | टेली लॉ के लाभ
इसके बहुत लाभ है
- इस से कानूनी सहायता किसी के लिए भी बहुत आसन हो जाती है।
- इस से समय और पैसे दोनों की बचत होती है क्योंकि घर बैठे ही आप सलाह ले सकते है आपको वकील से मिलने की कोई जरूरत नहीं है।
- टेली लॉ की सहायता से आपको एक बहुत बड़े और अच्छे वकील से कानूनी सहायता मिलती है।
Status of Tele Law in India | भारत में टेली लॉ की स्थिति
Tele Law को सरकार भारत में बढ़ाने के लिए बहुत से कदम उठा रही है। डिजिटल इंडिया पहल के तहत पूरे देश में बहुत से कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए है जिन की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में इस सुविधा को पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस की शुरुवात 2017 में हुई थी और अभी तक 19 लाख लोग इस सेवा का लाभ ले चुके है। और सरकार के अनुसार 2026 तक यह आंकड़ा 1 करोड़ तक पहुंच जाएगा।
इस सेवा का मुख्य लाभ पिछड़े और आर्थिक रूप से तंग लोगों को होता है जो या तो किसी वकील के पास आर्थिक तंगी के कारण नहीं जा सकते। इस सेवा को कोई भी बिना पैसे के ले सकता है। जिस से कोई गरीब भी अपने केस में आसानी से मदद ले सकता है।
Challenges of tele law | टेली लॉ की चुनौतियां
lack of awareness | जागरूकता की कमी
अभी भी बहुत से लोगों को Tele Law के बारे में पता ही नही है की ये सेवा क्या है केसे इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हीं कारणों के कारण इस डिजिटल सेवा का इस्तेमाल पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है।
Technical and connectivity challenges | तकनीकी और कनेक्टिविटी चुनौतियाँ
इस सेवा को सभी जगह चलाने के लिए अभी भी कुछ चुनौतियां है जेसे की ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा इंटरनेट उपलब्ध नहीं होता जिस से कई बार बात करने में समस्या होती है।
Steps to Advance tele law | टेली लॉ को आगे बढ़ाने के कदम
Awareness campaign | जागरूकता अभियान
इसका सफल बनाने और इसका इस्तेमाल बढ़ाने के लिए सरकार को लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। लोगो को इसके बारे में बताने के लिए जागरूकता के अभियान चलाए जाने चाहिए। ये अभियान पंचायतों, स्कूलों में आयोजित किए जा सकते हैं
Better internet network | बेहतर इंटरनेट नेटवर्क
इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट नेटवर्क को भी सरकार को सुधारना चाहिए जिस से जानकारी लेते समय कोई दिक्कत ना हो। अगर अच्छा इंटरनेट होगा तो कोई भी आसानी से इस सेवा का इस्तेमाल कर सकता है।
Large network of good lawyers | अच्छे वकीलों का बड़ा नेटवर्क
जैसे जैसे इसका लोगों को पता चलेगा तो ज्यादा लोग आएंगे तो सरकार को अच्छे वकीलों का एक बड़ा नेटवर्क बनाना चाहिए जिस से किसी का काम बिना किसी रुकावट के जल्दी से हो सके।
Conclusion | निष्कर्ष
टेली लॉ सरकार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जिस की मदद से एक आम व्यक्ति घर बैठ कर किसी अच्छे और बड़े वकील से अपनी समस्या के बारे में बातचीत कर सकता है और समस्या का उचित समाधान प्राप्त कर सकता है। इसका मुख रूप से फायदा उन लोगों को है जो दूर दराज क्षेत्रों में रहते है। या जो शहर नही जा सकते या किसी वकील की फीस देने में असमर्थ हो।
Future में इस सुविधा में और भी सुधार और विकास होगा जिस से लोगों को और भी जल्दी सलाह और कानूनी सहायता मिलेगी और न्याय मिलने में भी तेजी आएगी। इसलिए अभी देशवासियों को इसके लिए जागरूक होना चाहिए। इस की सहायता से कानूनी सेवाएं हर किसी के दरवाजे तक पहुंचेंगी। जो की एक बहुत ही अच्छी बात है।
हमे आशा है आपको ये टेली लॉ अच्छे से समझ आया होगा। एसे ही और भी कानून से जुड़े हुए आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी website पर आए। अगर आपको कोई भी प्रशन है तो आप हमे कॉन्टैक्ट या कॉमेंट कर सकते है। हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे।