Legal weapons for self defense in India

भारत में आत्मरक्षा के लिए वैध हथियार | Legal weapons for self defense in India

Legal weapons for self defense in India -आज के समय की बात करे तो अपराध बहुत अधिक बढ़ चुका है जिस से किसी न किसी के साथ कोई न कोई अपराध होता ही रहता है ये अपराध जेसे की लूट पाट, महिलाओं से छेड़ छाड़ और मारपीट आधी। इन से बचने के लिए हमारे ipc की धारा 96 से ले कर 106 तक खुद की रक्षा करने के अधिकार के बारे में बताया गया है। 

इन धाराओं के अनुसार कोई व्यक्ति अपनी आत्मरक्षा के लिए किसी अपराधी को चोट पहुंचा सकता है। इन धाराओं में व्यक्ति अपनी, अपने परिजनों और अपनी संपति की रक्षा के लिए अपराधी को इतनी चोट पहुंचा सकता है जिस से की की उसका बचाव हो सके। आत्मरक्षा करते हुए कोई व्यक्ति उसी हथियार का प्रयोग कर सकता है जो अपराधी या लुटेरे के पास हो। अगर किसी के पास चाकू या लाठी हो और वो आपको लूटने की कोशिश कर रहा हो और आपके पास यदि बन्दुक है तो आप उसे गोली नहीं मार सकते। 

भारत में आत्मरक्षा के लिए लीगल हथियार। Legal weapons for self defense in India

Licensed Weapons

भारत में लोगों को हथियार रखने के हथियारों के लाइसेंस भी दिए जाते है। इसके लिए व्यक्ति को कुछ बातों को सिद्ध करना पड़ता है जैसे की क्यूं हथियार चाहिए, कब तक चाहिए। सब कुछ चेक करने के बाद सरकार हथियार का लाइसेंस देती है। 

Air Gun

भारत में वैसे तो एयरगन legal है पर उसकी भी कुछ शर्ते है जैसे की इसकी muzzel शक्ति 20 जुल से कम और कैलिबर 0.177 इंच से कम होनी चाहिए। वैसे तो कोई व्यक्ति अपने घर पर तलवार या चाकू भी रख सकता पर शर्त है यह है इन्हे घर से बाहर नहीं लेके जा सकते और न किसी पर इन्हे ब्रांड कर सकते है।

Paper Spray

पेपर स्प्रे काली मिर्च का मिश्रण होता है जिस कोई किसी के ऊपर स्प्रे कर के उस व्यक्ति को कुछ समय के लिए अंधा या लाचार किया जा सकता है जिस से आपको भागने का समय मिल जायेगा। Paper Spray एक Legal weapons for self defense in India है।

Tactical Pen

यह भी सेल्फ डिफेंस के लिए काफी कारगर हथियार है यह एसे तो एक आम पेन होता है पर इसके अंदर एक कठोर टिप होती है इसका इस्तेमाल कर के आप दुश्मन पर अटैक कर सकते है

Legal weapons for self defense in India
Legal weapons for self defense in India

Kubotan

यह एक छोटी सी छड़ी होती है जिसके एक सिरे पर पॉइंटेड टिप होती है और दूसरी तरफ पकड़ने के लिए ग्रिप होती है। इसका इस्तेमाल आप किसी को चुभा कर कर सकते जब किसी को इसे चुबाते है तो उसे बहुत दर्द होता है और आपको बचने का पर्याप्त समय मिल जाता है। kubotan एक Legal weapons for self defense in India है

Pocket knifes

इन को आप आसानी से आप अपनी जेब में रख सकते है पर इन की लंबाई 3 इंच से कम होनी चाहिए और इस से किसी को नुकसान नहीं पहुँचना चाहिए इस का प्रयोग सिर्फ किसी को डराने के लिए ही होना चाहिए।

Self Defence Stick

ये भी आत्मरक्षा के लिए बहुत उपयोगी हथियार है। इस से आप किसी पर अटैक कर सकते है अपनी रक्षा करने लिए। self defence stick एक Legal weapons for self defense in India है|

Self Defence keychains

इन चेन्स कुछ आत्मरक्षा के फीचर्स होते है जैसे की तेज कोने। जिन का प्रयोग कर के आप अपनी रक्षा कर सकते है | self defence keychains एक Legal weapons for self defense in India है

Emergency Bell

इस का प्रयोग भी आप कर सकते है यह बहुत तेज आवाज करता है जिस से जब खतरा हो इसे बजा कर आप आस पास के लोगो को बुला सकते है। 

ये कुछ Legal weapons for self defense in India है इन का प्रयोग कर के आप अपनी आत्म रक्षा कर सकते है। इन हथियारों से भी हमे किसी को उतनी ही चोट करनी चाहिए जितनी जरूरत हो। IPC की धारा 96 से 106 तक self defence के बारे में बताया गया है। अगर आप और धाराओं के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट localhindi पर जाए।

 

1 thought on “भारत में आत्मरक्षा के लिए वैध हथियार | Legal weapons for self defense in India”

  1. I’ve been visiting this site for years, and it never fails to impress me with its fresh perspectives and wealth of knowledge. The attention to detail and commitment to quality is evident. This is a true asset for anyone seeking to learn and grow.

Leave a Reply

Electricity act 2003 बिजली चोरी की सज़ा हॉलीवुड अभिनेता Johnny Wactor की चौंकाने वाली घटना Natasha Hardik Divorce Supreme Court of India न्याय का अंतिम स्थान Article 13 का महत्व