Section 414 Ipc In Hindi

414 Ipc चोरी का सामान छुपाने में मदद करने की सजा | Section 414 Ipc In Hindi

414 Ipc – जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी वस्तु को जिसे वो जनता है की या उसे विश्वास है की वो वस्तु चोरी की है उसे छिपाता है या निपटाता या इधर उदर करने में अपनी इच्छा से सहायता करता है उस पर 414 Ipc के अनुसार तीन साल की सजा का प्रावधान है। आज हम इस लेख के माध्यम से धारा 414 के बारे में जानेंगे की क्या है ये धारा कब लगती है जमानत होगी या नहीं।

क्या है 414 Ipc

आज कल चोरी की बहुत सारी वारदातें होती है। जब कोई व्यक्ति चोरी करता है तो चोरी की गई वस्तु को या तो कहीं छुपाना पड़ता है या कहीं बेचना पड़ता है। जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी वस्तु को जिसे वो जनता है की ये वस्तु कहीं से चुराई गई है या उसे विश्वास हो की जरूर ये वस्तु कहीं से चुराई हुई है ऐसी वस्तु को कहीं पर छुपाने , ठिकाने लगाने या कहीं बेचने में मदद करता है चाहे वो चुराई किसी और ने हो। छुपाने, बेचने या इधर उधर करने वाले व्यक्ति पर धारा 414 के अनुसार केस दर्ज किया जाता है और सजा सुनाई जाती है। 

Punishment in 414 Ipc

जब किसी पर चोरी की वस्तु को छुपाने या इधर उधर करने का आरोप सिद्ध हो जाता है तो उस व्यक्ति को एक अवधी जो की 3 साल तक बड़ाई जा सकती है का कारावास होता है और साथ में जुर्माने का भी प्रावधान है। 

जमानत | is 414 Ipc bailable or not

धारा 414 का अपराध एक संज्ञेय क्षेणी का अपराध है जो की गैर जमानती है। यह किसी भी जज के पास विचारणीय हो सकता है। इस में जिस व्यक्ति की चोरी हुई हो उस से समझोता किया जा सकता है। 

Section 414 Ipc In Hindi
Section 414 Ipc In Hindi

414 Ipc कैसे केसे बचे

जब कोई आपके पास किसी वस्तु को रखने या कहीं पहुंचाने के लिए दे तो यह सुनिश्चित करे की वो वस्तु क्या है या कहां से आई है। जो व्यक्ति आपके पास सामान दे रहा हो वो व्यक्ति केसा है कही वो कोई गलत आदमी तो नही है। अगर फिर आप पर ऐसा कोई केस लगता है तो जल्द से जल्द अपने वकील से बात करें वो आपको जरूर झूठे केस से निकाल लेंगे। 

यह सब Section 414 IPC In Hindi के बारे में है, हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। यदि आपको कोई संदेह है तो कृपया बेझिझक हमें टिप्पणी करें। यदि आप पर 414 ipc लगाई गई है तो कृपया यथाशीघ्र अपने स्थानीय वकील से संपर्क करें। वकील मामले में आपका उचित मार्गदर्शन करेगा। अधिक आईपीसी अनुभाग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट localhindi.com पर जाएं|

FAQ

Q1. धारा 414 का मतलब क्या होता है? What is the meaning of Section 414?

Ans. जब कोई चोर की मदद करता है चोरी का सामान छिपाने या ठिकाने लगाने में उस पर धरा 414 लगती है |

Q2. धारा 414 में जमानत कैसे होती है? How is bail under Section 414?

Ans. धारा 414 का अपराध एक संज्ञेय क्षेणी का अपराध है जो की गैर जमानती है। यह किसी भी जज के पास विचारणीय हो सकता है।

Q3. 414 आईपीसी में कितनी सजा है? What is the punishment in 414 IPC?

Ans. व्यक्ति को एक अवधी जो की 3 साल तक बड़ाई जा सकती है का कारावास होता है और साथ में जुर्माने का भी प्रावधान है|

Q4. 414 Ipc कैसे केसे बचे |How to survive 414 IPC

Ans. जब कोई आपके पास किसी वस्तु को रखने या कहीं पहुंचाने के लिए दे तो यह सुनिश्चित करे की वो वस्तु क्या है या कहां से आई है। जो व्यक्ति आपके पास सामान दे रहा हो वो व्यक्ति केसा है कही वो कोई गलत आदमी तो नही है। अगर फिर आप पर ऐसा कोई केस लगता है तो जल्द से जल्द अपने वकील से बात करें वो आपको जरूर झूठे केस से निकाल लेंगे

 

2 thoughts on “414 Ipc चोरी का सामान छुपाने में मदद करने की सजा | Section 414 Ipc In Hindi”

  1. I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I dont know who you are but definitely youre going to a famous blogger if you arent already Cheers.

  2. I sincerely enjoyed what you have produced here. The design is refined, your authored material trendy, yet you appear to have obtained a degree of apprehension regarding what you aim to offer next. Certainly, I shall return more frequently, just as I have been doing almost constantly, provided you uphold this incline.

Leave a Reply

Electricity act 2003 बिजली चोरी की सज़ा हॉलीवुड अभिनेता Johnny Wactor की चौंकाने वाली घटना Natasha Hardik Divorce Supreme Court of India न्याय का अंतिम स्थान Article 13 का महत्व