जब कोई व्यक्ति किसी को अपराध करने या अपना कार्य आसान करने के लिए किसी को कोई विषेला पदार्थ दे कर हानि पहुंचाता है तो विष देने वाले व्यक्ति पर 328 Ipc लगती है। आज हम इस लेख के माध्यम से ये जानेंगे की कब ये धारा लगती है, क्या सजा मिलती है और कई इस से जुड़ी हुई बातें।
क्या है 328 Ipc
जब कोई व्यक्ति किसी को क्षति पहुंचाने या अपने कार्य को आसान बनाने के लिए किसी को अपने रास्ते से हटाने के लिए कोई विषेला या हानिकारक पदार्थ जिस से खाने वाले के जीवन को संकट हो। जब व्यक्ति किसी को कोई कोई गलत पदार्थ देता है और उसे यह पता हो की इस को खाने से उस व्यक्ति के जीवन को खतरा हो सकता है ऐसे व्यक्ति पर पर 328 Ipc लगती है। एसे केस ज्यादा तर प्रॉपर्टी के केसेज में होता जब दो में से एक किसी को प्रॉपर्टी के लालच में दूसरे को जहर या कोई अन्य हानिकारक पदार्थ दे देता है।
Punishment in ipc 328
जब किसी पर ये आरोप सिद्ध हो जाता है की व्यक्ति ने जानभुज कर दूसरे व्यक्ति को कोई विष या कोई अन्य हानिकारक पदार्थ खाने को दिया या खाने में मिलाया जिस से खाने वाले व्यक्ति के जीवन पर संकट आ गया। तब व्यक्ति पर 328 Ipc लगती है और इसके अंतर्गत व्यक्ति को 10 साल का कारावास होता है और साथ में जुर्माना भी लग सकता है।
जमानत | Is 328 Ipc bailable or not
328 Ipc का अपराध एक संगज्ञे अपराध की क्षेणी में आता है जिस की कोई जमानत नहीं है इस धारा में किसी समझौते का भी कोई प्रावधान नहीं है।
आज का समय बहुत अग्रिम हो गया है जिस से व्यक्ति किसी दूसरे को फसाने के लिए भी जूठे केस बना देते है अगर आप पर भी कोई ऐसा केस लग गया है या आपको कोई आशंका है तो जल्द से जल्द अपने वकील से बात करें और एसे सबूत इकट्ठा करें जिस से आप निर्दोष साबित हो सके। हमेशा अपने वकील की बात सुने और उसके अनुसार ही आगे के कदम उठाए। अगर जूठा केस लगा भी है तो भागे नहीं और कारवाई में पुलिस का सहयोग दे |
यह सब Section 328 IPC In Hindi के बारे में है, हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। यदि आपको कोई संदेह है तो कृपया बेझिझक हमें टिप्पणी करें। यदि आप पर 328 ipc लगाई गई है तो कृपया यथाशीघ्र अपने स्थानीय वकील से संपर्क करें। वकील मामले में आपका उचित मार्गदर्शन करेगा। अधिक आईपीसी अनुभाग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट localhindi.com पर जाएं|
आज कल हमारे आस पास ऐसा बहुत हो रहा है
विषय बहुत अच्छे से समझाया गया है