Section 435 ipc in hindi

435 IPC आग लगा कर किसी का नुकसान करना |Section 435 IPC In Hindi

इस के अनुसार जब कोई व्यक्ति किसी का 100 रुपए से ऊपर या कृषि के मामले में 10 रुपए से ऊपर आग या किसी विस्फोटक से नुकसान करता है उस पर 435 ipc लगती है। जिस में सात साल की सजा का प्रावधान है। आज इस लेख में हम इस धारा के बारे में बात करेंगे जैसे क्या है धारा और यह जमानतीय है या नहीं 

क्या है 435 ipc 

जब कोई व्यक्ति किसी का 100 रुपए से अधिक का नुकसान आग लगा कर या किसी विस्फोटक से करता है उस पर ये धारा 435 लगती है। कृषि से जुड़े उपकरण या फसल का यदि कोई व्यक्ति 10 रुपए से ऊपर का नुकसान आग लगा कर या किस विफोटक की मदद से करता है तो उस व्यक्ति पर 435 ipc लगती है और इसी के अनुसार आगे की करवाई होती है।

जैसे कोई किसी की फसल में आग लगा देता है जिस से उसे पता हो की उसका नुकसान हो सकता है। आसन भाषा में जब कोई किसी की संपति में आग लगा देता है और इस व्यक्ति का 100 रुपए से ऊपर का नुकसान होता है तो आग लगाने वाले व्यक्ति पर 435 ipc लगती है।

सजा |Punishment in 435 ipc

जब किसी पर कहीं आग लगाने का आरोप सिद्ध हो जाता है तो उस व्यक्ति पर 435 ipc लगती है जिस में सात साल का कारावास और आर्थिक दंड का प्रावधान है। इस में पुलिस बिना किसी वारेंट के व्यक्ति को अरेस्ट कर सकती है।

जमानत | is 435 ipc bailable or not 

यह एक जमानतीय अपराध है जिस की जमानत किसी भी फर्स्ट क्लास जज के पास विचारणीय है। इस अपराध में समझौते का प्रावधान नहीं है। 

Section 435 ipc in hindi
Section 435 ipc in hindi

आज का समय बहुत Advance हो गया है जिस से व्यक्ति किसी दूसरे को फसाने के लिए भी जूठे केस बना देते है अगर आप पर भी कोई ऐसा केस लग गया है या आपको कोई आशंका है तो जल्द से जल्द अपने वकील से बात करें और एसे सबूत इकट्ठा करें जिस से आप निर्दोष साबित हो सके। हमेशा अपने वकील की बात सुने और उसके अनुसार ही आगे के कदम उठाए। अगर जूठा केस लगा भी है तो भागे नहीं और कारवाई में पुलिस का सहयोग दे |

यह सब Section 435 IPC In Hindi के बारे में है, हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। यदि आपको कोई संदेह है तो कृपया बेझिझक हमें टिप्पणी करें। यदि आप पर 435 ipc लगाई गई है तो कृपया यथाशीघ्र अपने स्थानीय वकील से संपर्क करें। वकील मामले में आपका उचित मार्गदर्शन करेगा। अधिक आईपीसी अनुभाग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट localhindi.com पर जाएं|

Leave a Reply

Electricity act 2003 बिजली चोरी की सज़ा हॉलीवुड अभिनेता Johnny Wactor की चौंकाने वाली घटना Natasha Hardik Divorce Supreme Court of India न्याय का अंतिम स्थान Article 13 का महत्व