Section 389 Ipc In Hindi

389 Ipc अपराध में फ़साने का भय दिखाकर वसूली करना | Section 389 Ipc In Hindi

जब कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से पैसा या वसूली लेने के लिए व्यक्ति को किसी बड़े अपराध की धारा में फसाने का भय दिखाता है तो ऐसे व्यक्ति पर 389 Ipc लगती है। वसूली हमेशा भय दिखा कर की जाती है पर कोन सी धारा लगेगी यह तय करता है की किस प्रकार के भय दिखा कर वसूली की गई है। आज हम इस लेख के माध्यम से ये जानेंगे की 389 Ipc केसे दूसरी वसूली की धाराओं से अलग है। और जानेंगे इस में क्या सजा है जमानत हो सकती है या नही।

क्या है 389 Ipc

वसूली हमेशा भय के सहारे ही की जाती है। पर कोन सी धारा लगेगी ये निर्भर करता है को किस प्रकार का भय दिखा कर वसूली की गई है। जब कोई व्यक्ति किसी को किसी बड़े अपराध जिस की सजा 10 साल या आजीवन कारावास हो एसे में फसाने का भय दिखा कर वसूली करने की कोशिश करता है तो जो व्यक्ति को झूठे अपराध में फसाने का भय बनाता है उस पर धारा 389 लगती है और इसी के अनुसार व्यक्ति को से मिलती है। अगर कोई किसी को गंभीर चोट देने के भय दिखा कर लूट ता है उस पर 394 ipc लगती है 

सज़ा | Punishment in 389 ipc

जब किसी पर यह आरोप सिद्ध हो जाता है की वो किसी को किसी बड़े अपराध में फसाने का भय दिखा कर पैसा मांग रहा है तो उस व्यक्ति को 389 Ipc के अनुसार किसी एक अवधी का कारावास जिसे 10 साल तक बड़ाया जा सकता है और साथ में जुर्माने का भी प्रावधान है। 

जमानत |Bail

389 का अपराध एक संजय अपराध की क्षेणी में आता है पर इस में जमानत हो सकती है। यह मजिस्ट्रेट के पास विचारणीय है

Section 389 Ipc In Hindi
Section 389 Ipc In Hindi

आज का समय बहुत Advance हो गया है जिस से व्यक्ति किसी दूसरे को फसाने के लिए भी जूठे केस बना देते है अगर आप पर भी कोई ऐसा केस लग गया है या आपको कोई आशंका है तो जल्द से जल्द अपने वकील से बात करें और एसे सबूत इकट्ठा करें जिस से आप निर्दोष साबित हो सके। हमेशा अपने वकील की बात सुने और उसके अनुसार ही आगे के कदम उठाए। अगर जूठा केस लगा भी है तो भागे नहीं और कारवाई में पुलिस का सहयोग दे |

यह सब Section 389 IPC In Hindi के बारे में है, हमें उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। यदि आपको कोई संदेह है तो कृपया बेझिझक हमें टिप्पणी करें। यदि आप पर 389 ipc लगाई गई है तो कृपया यथाशीघ्र अपने स्थानीय वकील से संपर्क करें। वकील मामले में आपका उचित मार्गदर्शन करेगा। अधिक आईपीसी अनुभाग पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट localhindi.com पर जाएं|

FAQ 

Q1. धारा 389 में जमानत कैसे मिलती है? How to get bail under section 389?

Ans. 389 का अपराध एक संजय अपराध की क्षेणी में आता है पर इस में जमानत हो सकती है। यह मजिस्ट्रेट के पास विचारणीय है

Q2. आईपीसी की धारा 389 क्या है? What is Section 389 of IPC?

Ans. जब कोई व्यक्ति किसी को किसी बड़े अपराध जिस की सजा 10 साल या आजीवन कारावास हो एसे में फसाने का भय दिखा कर वसूली करने की कोशिश करता है तो जो व्यक्ति को झूठे अपराध में फसाने का भय बनाता है उस पर धारा 389 लगती है

Q3. आईपीसी 389 में सजा क्या है? What is the punishment in IPC 389?

Ans. व्यक्ति को 389 Ipc के अनुसार किसी एक अवधी का कारावास जिसे 10 साल तक बड़ाया जा सकता है और साथ में जुर्माने का भी प्रावधान है। 

Q4. आईपीसी की धारा 389 से कैसे बचें? How to avoid section 389 of IPC?

Ans. जल्द से जल्द अपने वकील से बात करें और एसे सबूत इकट्ठा करें जिस से आप निर्दोष साबित हो सके। हमेशा अपने वकील की बात सुने और उसके अनुसार ही आगे के कदम उठाए। 

Leave a Reply

Electricity act 2003 बिजली चोरी की सज़ा हॉलीवुड अभिनेता Johnny Wactor की चौंकाने वाली घटना Natasha Hardik Divorce Supreme Court of India न्याय का अंतिम स्थान Article 13 का महत्व